अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को शनिवार सुबह खार इलाके के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब ये खबर आई थी कि शुरा प्रेग्नेंट हैं और अरबाज फिर से पापा बनेंगे तो उनके परिवार में बेबी का इंतज़ार हो रहा था. आखिरकार 5 अक्टूबर को ये खुशखबरी परिवार को मिली है. गौरतलब है कि अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं. पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से भी उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.
हाल ही में हुआ था ग्रैंड बेबी शावर
अरबाज़ खान ने शूरा खान के लिए हाल ही में एक ग्रैंड बेबी शावर का आयोजन किया था. इस बेबी शावर में परिवार के तमाम लोग शामिल हुए थे. वहां सलमान खान भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा कई करीबी दोस्त भी शूरा के बेबी शावर इवेंट का हिस्सा बने थे.
कब हुई थी शादी?
अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा का तलाक साल 2018 में हुआ था. उसके बाद कुछ वक्त तक अरबाज़ ने जॉर्जिया एंड्रियानी को भी डेट किया. हालांकि फिर उनकी जिंदगी में शूरा खान की एंट्री हुई. शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. कुछ वक्त एक दूसरे को डेट करने के बाद 24 दिसंबर 2023 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अरबाज ने शूरा से शादी कर ली थी. अब दोनों पैरेंट्स बने हैं. हालांकि अभी अरबाज़ और शूरा की ओर से इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.