ऐसा आप भी कहेंगे जब ‘कांतारा चैप्टर 1’ के पहले दिन के आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के वक्त से ही गर्दा उड़ाया हुआ था. फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर चुकी थी. फिल्म की टिकट धड़ल्ले से बुक हो रही थीं, जो ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ऋषभ के लिए फैन्स के प्यार का सबूत भी बना.
बॉक्स ऑफिस पर गूंजी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की दहाड़
‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने चाहने वालों के लिए डबल धमाका लेकर आई है. पहला फिल्म ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की है. दूसरा ये की इस साल साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में ऋषभ की पिक्चर ने धूल चटा दी है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने एक झटके में सबको पीछे छोड़ने का ऐलान कर दिया है. सैकनिल्क की जाता रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले दिन 60 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है.
60 करोड़ की कमाई देख मेकर्स से लेकर फैन्स तक हर कोई खुशी से झूम उठा है. वहीं आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़ी कमाई कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं इस फिल्म ने साउथ की 8 फिल्में और बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्मों को भी धोबी पछाड़ दे डाली है. कुल मिलाकर ओपनिंग डे पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 10 फिल्मों को करारी मात दे डाली है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इन 10 फिल्मों को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड – पहले दिन का कलेक्शन
- छावा – 31 करोड़
- सैयारा – 21.5 करोड़
साउथ – पहले दिन का कलेक्शन
- सु फ्रॉम सो – 0.78 करोड़
- महावतार नरसिम्हा – 1.75 करोड़
- संक्रातिकी वस्तुनम – 23 करोड़
- मैड स्क्वायर – 8.5 करोड़
- ड्रैगन – 6.5 करोड़
- टूरिस्ट फैमिली – 2 करोड़
- थोडारम – 5.25 करोड़
- लोका चैप्टर 1 – 2.7 करोड़