इंतजार की घड़ियां खत्म, LG Electronics का मेगा IPO, 15000 करोड़ के खेल में ऐसे मिलेगा कमाई का मौका

इंतजार की घड़ियां खत्म, LG Electronics का मेगा IPO, 15000 करोड़ के खेल में ऐसे मिलेगा कमाई का मौका

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीओ आखिरकार 7 अक्टूबर को खुलने वाला है. यह आईपीओ करीब 15,000 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें कोरियाई मूल कंपनी 10.18 करोड़ शेयर बेचने जा रही है. निवेशक इस मौके का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि यह इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक माना जा रहा है. आईपीओ की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है और इसके लिए एंकर निवेशक पहले दिन यानी 6 अक्टूबर को फंड जुटाएंगे.

13 वर्षों से नंबर वन पोजिशन

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है. भारत के घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में यह कंपनी मोबाइल फोन को छोड़कर अन्य उत्पादों में सबसे आगे है. रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत के ऑफलाइन चैनल में लगातार 13 वर्षों से नंबर एक की पोजीशन पर बनी हुई है.

पहले कंपनी ने बाजार की अनिश्चितता के चलते अपने आईपीओ को टाल दिया था, लेकिन अब बाजार के सुधार के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है. इस आईपीओ के जरिए जुटाया गया पैसा कंपनी को नहीं बल्कि कोरियाई मूल शेयरधारक को जाएगा क्योंकि यह ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में जारी किया जा रहा है.

बाजार में एलजी की स्थिति और मुकाबला

एलजी ने हैवेल्स, वोल्टास, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और ब्लू स्टार जैसी बड़ी कंपनियों के साथ कड़ी टक्कर में वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा राजस्व और प्रति शेयर आय (EPS) हासिल की है. भारत में घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार 2019 से 2024 तक लगभग 7% की दर से बढ़ा है और आने वाले पांच सालों में यह वृद्धि 11% तक पहुंचने की उम्मीद है.

एलजी भारत और विदेशों में अपने उत्पाद B2C (कस्टमर) और B2B (व्यवसाय) दोनों के लिए बेचती है. कंपनी अपने उत्पादों के इंस्टॉलेशन, मरम्मत और रखरखाव की भी सेवाएं देती है. भारत में वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों में एलजी की पकड़ मजबूत है.

वित्तीय मजबूती का संकेत

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 21,352 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल से करीब 7.5% अधिक है. कंपनी का टैक्स के बा प्रॉफिट भी 12% बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़े एलजी की मजबूत वित्तीय स्थिति और बाजार में पकड़ को दर्शाते हैं.

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.