दुर्गा पूजा में बेटे-बेटी संग पहुंचीं काजोल, रानी मुखर्जी और अयान ने भी की शिरकत

दुर्गा पूजा में बेटे-बेटी संग पहुंचीं काजोल, रानी मुखर्जी और अयान ने भी की शिरकत


काजोल अपनी बेटी नीसा और बेटे युग के साथ दुर्गा पूजा में पहुंची थीं. वहीं रानी ने भी दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया. जबकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस दौरान नजर आए. रानी मुखर्जी, काजोल और अयान मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में शामिल हुए. काजोल ने पहले और फिर दूसरे दिन भी माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई.