कितने अमीर हैं साउथ स्टार विजय, जिनकी रैली में भगदड़ से गई कई लोगों की जान

कितने अमीर हैं साउथ स्टार विजय, जिनकी रैली में भगदड़ से गई कई लोगों की जान
एक्टर विजय ने पिछले साल पार्टी बनाई थी.

अभिनेता से नेता बने थलापति विजय की रैली में शनिवार को कई लोगों की मौत हो गई. यह रैली तमिलनाडु के करूर में हो रही थी. फिलहाल रैली में भगदड़ की वजह से 29 लोगों की मारे जाने की खबर है. थलापति विजय साउथ के जाने-माने सुपरस्टार हैं. विजय अब राजनीति में सक्रीय हैं. उन्होंने पिछले साल ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत थी और तमिलगा वेत्री कड़गम (टीवीके) नाम से खुद की पार्टी बनाई है.

थलपति विजय दक्षिण भारत के सबसे मशहूर सितारों में से एक हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजय की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है. विजय की असल जिंदगी भी उनकी ऑन-स्क्रीन शान-शौकत जैसी ही है. विजय का नीलांकरई चेन्नई स्थित बंगला काफी चर्चाओं में रहता है. यह समुद्र किनारे कैसुआरिना ड्राइव पर बना है और हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से प्रेरित है. सफेद रंग की खूबसूरत इमारत और आधुनिक आर्किटेक्चर वाला यह घर बंगाल की खाड़ी का शानदार नजारा दिखाता है और बेहद शांत जगह है.

फिल्म के लिए करोड़ों की फीस

विजय की स्टारडम उनकी कमाई में साफ दिखती है. बताया जाता है कि उन्होंने फिल्म Beast के लिए 100 करोड़ रुपये लिए, जो रजनीकांत से भी ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने Darbar के लिए 90 करोड़ रुपये लिए थे. उनकी सालाना आमदनी करीब 100 से 120 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिसमें फिल्मों की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट दोनों शामिल हैं. सिर्फ विज्ञापनों से ही वे हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये कमाते हैं.

शानदार कारों का कलेक्शन

विजय के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है, जो किसी भी ऑटो प्रेमी का सपना हो सकता है. उनकी खास कारों में रोल्स रॉयस घोस्ट. बीएमडब्ल्यू X5 और X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर ईवोक, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90 और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.