Bobby Deol: बॉबी देओल इन दिनों आर्यन खान के डायरेक्शन में बने पहले प्रोजेक्ट ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. बॉबी ने साल 2023 की फिल्म एनिमल के बाद से अपनी खोई हुई शोहरत फिर से हासिल कर ली है. ऐसे में एक्टर मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं अब बॉबी देओल को अक्सर बॉलीवुड के इवेंट्स और पार्टी में देखा जाता है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी. बॉबी न तो घर से बाहर निकलते थे और ना ही किसी पार्टी में जाया करते थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि भला धर्मेंद्र ने बॉबी पर इतनी पाबंदी लगाई क्यों? हालांकि इसका जवाब भी बॉबी ने खुद दिया. हाल ही में एक पॉडकास्ट में बॉबी ने अपने करियर और परिवार को लेकर खुलकर बात की. बॉबी ने बताया कि कैसे उन्हें स्कूल के बाद कहीं भी जाने की इजाजत नहीं थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि पिता धर्मेंद्र उनकी सेफ्टी का खास ख्याल रखते थे. उन्होंने साइकिल चलाना भी अपने घर के अंदर ही सीखा था.
घर से बाहर जाने की नहीं थी इजाजत
बॉबी पिता के ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं, “ऐसे रखा कि स्कूल से घर आओ खत्म बस. घर पर रहो, मुझे इजाजत ही नहीं थी घर से बाहर कदम रखने की. मेरे पिता काफी प्रोटेक्टिव थे. साइकिल भी मैंने सीखा घर के अंदर. जब मैं छठी क्लास में था, तब रंगा बिल्ला हुआ करते थे, दो लोग थे जो बच्चों को किडनैप किया करते थे और मार दिया करते थे. ब्लैक वारंट में उन दोनों किरदार को दिखाया गया है. मैं छठी क्लास में था और मेरा एक दोस्त किडनैप हो गया था. लेकिन सभी किडनैप हुए बच्चों में वो लकी था, वो वहां से निकला और कोई उसे पान की दुकान पर छोड़कर भाग गया.”
पिता धर्मेंद्र को थी बॉबी की सेफ्टी की चिंता
बॉबी ने आगे बताया कि बच्चा पान वाले को अच्छे घर का लगा, उसने स्कूल यूनिफॉर्म से पता निकाला. फिर पुलिस मेरे घर पर आई. उन्होंने पापा को बोला कि बिल्ला रंगा से बच्चा बच गया, लेकिन उन्होंने बच्चे से पूछा कि आपके स्कूल में और कौन-कौन हैं, तो उन्होंने आपके बच्चे का नाम लिया, तो आप थोड़ा ध्यान रखना. बॉबी की मानें तो उस दिन के बाद पापा ने उन्हें घर से बाहर निकलने से मना कर दिया. वह स्कूल से घर और घर से स्कूल के अलावा कहीं नहीं जाते थे. उन्हें कॉलेज में भी दोस्तों की पार्टी में जाने की परमिशन नहीं थी.