भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत, VIP ड्यूटी पर थे तैनात; तभी ‘दिल’ ने दिया धोखा!

भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत, VIP ड्यूटी पर थे तैनात; तभी ‘दिल’ ने दिया धोखा!


एयरपोर्ट पर अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट ड्यूटी पर नायब तहसीलदार की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक अधिकारी की पहचान दिनेश साहू के रूप में हुई हैं. दिनेश गोविंदपुरा एसडीएम दफ्तर में तैनात थे. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भोपाल की गोविंदपुरा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार दिनेश साहू गुरुवार को एयरपोर्ट ड्यूटी पर थे. उन्हें एयरपोर्ट पर पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया था. अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत उठाकर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से नायब तहसीलदार की मौत

घटना की सूचना मिलते ही भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांधी नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. नायब तहसीलदार दिनेश साहू की आकस्मिक मौत से प्रशासनिक तंत्र में गम का माहौल हैं. वहीं, इस घटना से उनके परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ सा टूट गया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहे हैं कि जो व्यक्ति सुबह बिल्कुल सही सलामत ड्यूटी पर गया था. उसकी अचानक से मौत हो गई. आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अब हार्ट अटैक केवल उम्रदराज और बीमार लोगों को ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों और फिजिकल फीट लोगों को भी आ रहे है. इस तरह की घटनाओं से समाज में चिंता और डर का माहौल है.