छोड़ दूंगा पद, चुनाव भी नहीं लड़ूंगा…जंग के बीच जेलेंस्की ने बताई राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने की डेडलाइन

छोड़ दूंगा पद, चुनाव भी नहीं लड़ूंगा…जंग के बीच जेलेंस्की ने बताई राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने की डेडलाइन
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध खत्म होने के बाद वे राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे और अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका लक्ष्य युद्ध खत्म करना है. ऐसा होते ही वह पद से हटना चाहते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने देश की सेवा करने के लिए राष्ट्रपति पद संभाला था और अब यह समय है कि वे पीछे हट जाएं.

जेलेंस्की ने कहा. ‘मैंने इतिहास के सबसे कठिन समय में अपने देश की सेवा की है और अब मैं पद छोड़ रहा हूं.’ हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी को जेलेंस्की से ज्यादा समर्थन मिल रहा है. हालांकि चुनाव में जेलेंस्की को ज्यादा वोट मिलने की संभावना बनी हुई है. सर्वे में शामिल 35% लोगों ने जालुजनी और 25% लोगों ने जेलेंस्की का समर्थन किया है.

जेलेंस्की का कार्यकाल खत्म हो चुका

यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव 2019 में हुए थे. जेलेंस्की का कार्यकाल 20 मई 2024 को खत्म हो गया. हालांकि युद्ध के कारण चुनाव नहीं हो सके. मार्शल लॉ लागू होने के कारण राष्ट्रपति पद का कार्यकाल बढ़ा दिया गया. यूक्रेनी संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, राष्ट्रपति तब तक पद पर रहते हैं जब तक नया राष्ट्रपति पद ग्रहण नहीं कर लेता.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन की सरकार राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां कर रही है, लेकिन चुनाव की तारीख अभी तय नहीं है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. यह कदम यूक्रेन की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो सकता है.

जेलेंस्की बिना चुनाव वाले तानाशाह: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह कहा था. जेलेंस्की पर भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों को कमजोर करने के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने ऐसे कानूनों पर दस्तखत किए हैं, जिनसे भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं की शक्तियां कम हो गई हैं. इससे नागरिकों में असंतोष बढ़ा है.