अगले हफ्ते से भारत में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है. इस बीच वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी होंगे. इंदौर में होने वाले मैच की तैयारी अपने अंतिम चरण में चल रही है और इसका जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अध्यक्ष, महानआर्यमन सिंधिया कल गुरुवार को इंदौर के दौरे पर रहेंगे.
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया कल इंदौर पहुंच रहे है. सिंधिया आगामी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों की तैयारियों का जायजा लेंगे. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम को 28 सालों के लंबे इंतजार के बाद महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी का अवसर मिला है. इससे पहले साल 1997 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आखिरी बार यहां पर वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया था. इस बार इंदौर को कुल 5 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी मिली है.
अगले हफ्ते से शुरू होगा वर्ल्ड कप
इंदौर में वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले होने हैं. यहां पर पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को होगा जिसमें न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद 6 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले होंगे. इसके बाद 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा. फिर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होंगे.
महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम दो बार टूर्नामेंट की उपविजेता रही है और वह अपने पहले खिताब की तलाश में है. महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं.
सिंधिया खानदान से तीसरे अध्यक्ष
बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज में 100 के शानदार औसत से 300 रन बनाए जिसमें दिल्ली में महज 50 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक भी शामिल है. जो महिला वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बन गया. इससे पहले 2012-13 में मेग लैनिंग ने सिर्फ 45 गेंद में शतक जड़ा था और वह मंधाना से आगे हैं.
28 साल के महानआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. महानआर्यमन अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो एमपीसीए के अध्यक्ष बने. इससे पहले उनके दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक एमपीसीए के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे.