नेपाल में नौ सितंबर को जेन जेड के विरोध प्रदर्शनों के दौरान गंभीर रूप से झुलसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी को आगे के इलाज के लिए भारत लाया गया है. जेन जेड वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ. हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान काठमांडू के दल्लू क्षेत्र स्थित खनल के आवास में भीड़ ने आग लगा दी थी, जिससे उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गई थीं.
घटना में 15 प्रतिशत तक झुलस चुकीं चित्रकार का कीर्तिपुर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा था. परिवार ने बताया कि उनका बांया हाथ पूरी तरह जल चुका है और धुएं के कारण फेफड़ों पर असर पड़ने से उन्हें सीने में संक्रमण हो गया है. डॉक्टरों की सिफारिश पर उन्हें आगे के इलाज के लिए नयी दिल्ली लाया गया. खनल 2011 में फरवरी से अगस्त तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे.
दरअसल झलनाथ खनाल नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के वरिष्ठ नेता रहे हैं और उन्होंने फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. हाल के वर्षों में वह नेपाल की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. Gen-Z आंदोलन के दौरान राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे.
इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री खनाल के घर पर भी हमला हुआ और आगजनी की गई. इस घटना के बाद नेपाल की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल, रवी लक्ष्मी चित्रकार की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है.