पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों पर मार दिया चीन का बम, 30 की मौके पर ही मौत

पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों पर मार दिया चीन का बम, 30 की मौके पर ही मौत


पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों पर बम गिराए

आतंकियों को मारने निकली पाकिस्तान वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर बम से हमला कर दिया है. इस हमले में 30 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. यह हमला सोमवार सुबह खैबर पख्तूनख्वा के तिराह वैली में किया गया है. पाकिस्तान वायुसेना के इस हमले में महिलाओं और बच्चों के भी मारे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, पाकिस्तान वायुसेना ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

सोमवार (22 सितंबर) को तड़के चीन के जे-17 लेकर खैबर बॉर्डर पर पाकिस्तान वायुसेना एयर स्ट्राइक कर रही थी. इसी दौरान कुछ बम नागरिकों के घरों पर भी गिरा दिए गए, जिससे 30 लोगों के तुरंत मरने की खबर आई. 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बॉर्डर इलाकों में अभियान चला रही पाक आर्मी

खैबर में इस साल के अगस्त तक 700 से ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं. 258 जवानों की इसमें मौत हो चुकी है. आतंक से परेशान पाक सेना ने खैबर के बॉर्डर पर स्पेशल अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके तहत डेरा इस्माइल और बाजौर के इलाके में सेना एयर स्ट्राइक कर रही है.

सोमवार को पाकिस्तान सेना ने डेरा इस्माइल में 7 आतंकियों को मारने का भी दावा किया. कहा जा रहा है कि ऐसा ही एक ऑपरेशन पाक आर्मी तिराह वैली में चलाने जा रही थी, लेकिन यहां पर पाक आर्मी से बड़ी गलती हो गई. पाक आर्मी की इस गलती को लेकर स्थानीय मीडिया ने कोई रिपोर्ट नहीं की है.

टीटीपी PAK का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है. यूएन के मुताबिक टीटीपी के पास 6000 से ज्यादा लड़ाके हैं. इसके बाद 10 से ज्यादा ट्रेनिंग कैंप है. टीटीपी के लड़ाके खैबर में सबसे ज्यादा सक्रिय है. खैबर अफगानिस्तान बॉर्डर पर स्थित है.

पाकिस्तान का कहना है कि खैबर में टीटीपी को अफगानिस्तान मदद कर रहा है. अफगान पर पाकिस्तान खुलकर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है. टीटीपी का मकसद पाकिस्तान में कट्टर मुस्लिम शासन की वापसी है.

सवाल- गलती या जानबूझकर स्ट्राइक?

पाकिस्तान आर्मी भले इस मामले में खामोश हो, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये स्ट्राइक गलती से हुआ है या जानबूझकर मारा गया है? हाल ही में खैबर के पाक आर्मी पर गंभीर आरोप लगे थे. पाक आर्मी पर खैबर के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था.

खैबर इमरान खान का सियासी गढ़ है. इमरान और पाकिस्तान आर्मी के बीच छत्तीस के आंकड़े हैं. खैबर पाकिस्तान का एकमात्र राज्य है, जहां पर इमरान की पार्टी सत्ता में है.