मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. मृतक सुभाष को पाइल्स की बीमारी थी. वो कांदुल के कथित डॉक्टर रेखराम साहू से देसी इलाज करा रहा था. आरोपी ने सुभाष के प्राइवेट पार्ट में एक साथ नौ इंजेक्शन लगा दिए.
इंंजेक्शन लगाने के कारण अत्याधिक रक्तस्त्राव हुआ
आरोपी डॉक्टर घर पर ही इलाज किया करता था. उसके द्वारा सुभाष के प्राइवेट पार्ट में नौ इंंजेक्शन लगाने के कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव और संक्रमण हो गया. इस कारण सुभाष का पेट फूल गया और उसकी जान चली गई. परिवार वालों के मुताबिक सुभाष रेखराम साहू के पास इलाज के लिए गया था. एक दिन डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट में नौ इंजेक्शन लगा दिए. इससे सुभाष के शरीर से अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा.
इलाज के दौरान चली गई जान
सुभाष के शरीर से खून रुक ही नहीं रहा था. ये देखकर उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई. बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है.