मैं भारत और मोदी के बहुत करीब हूं…पीएम से है अच्छी दोस्ती, डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन से दिया बड़ा बयान

मैं भारत और मोदी के बहुत करीब हूं…पीएम से है अच्छी दोस्ती, डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन से दिया बड़ा बयान


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. इस दौरान ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

ट्रंप ने कहा कि मैं भारत और मोदी के बहुत करीब हूं और हमारी अच्छी दोस्ती है. अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय आया है जब भारत का रूस के साथ तेल का कारोबार जारी है. दरअसल ट्रंप ने रूस के साथ तेल के कारोबार के चलते ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप इससे पहले कई बार भारत को रूस के साथ तेल का कारोबार रोकने के लिए रोक चुके थे. भारत पर टैरिफ लगने के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच अब शायद ही बात हो, लेकिन ट्रंप के ताजा बयान ने तस्वीर साफ कर दी है.

पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

ट्रंप ने ब्रिटेन में मीडिया के एक सवाल पर कहा कि रूस से भारत समेत कई यूरोपीय देश तेल खरीद रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम सबके खिलाफ हैं. जैसा की मैंने पहले भी कहा है और अभी भी कहता हूं कि मैं भारत के करीब हूं. साथ ही पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में उनसे बात भी हुई है. उन्हें मैंने जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं. हमारे रिश्ते अच्छे हैं.

रूस कर लेगा समझौता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ खड़े होकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन भी अमेरिका को भारी टैरिफ दे रहा है. लेकिन मैं अभी कुछ और काम करने में लगा हूं. हम जिनके लिए लड़ रहे हैं वे लोग रूस से तेल खरीद रह हैं. अगर कभी तेल की कीमते गिरती हैं तो रूस आसनी से समझौता कर लेगा. ट्रंप ने कहा कि उनका मकसद देशों को जोड़कर रखने का है.

30 नवंबर के बाद कम हो सकता है टैरिफ

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापार पर तनाव के साथ, आशा की किरणें अब दिखाई दे रही हैं। अमेरिका जल्द ही भारत पर टैरिफ वापस ले सकता है। गुरुवार को, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि 30 नवंबर के बाद कुछ आयातों पर लगाए गए शुल्क को वापस ले लिया जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो दोनों देशों के बीच संबंध फिर से बहाल हो सकते हैं।