टिकटॉक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को अमेरिका में उपलब्ध रखने की समयसीमा औपचारिक रूप से 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है. इससे अमेरिकी और चीनी सरकारी अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद सोमवार को घोषित समझौते की रूपरेखा को पूरा करने का समय मिल गया है.
ट्रंप ने मंगलवार को चौथी बार कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसके जरिए संघीय कानून को दरकिनार करते हुए चीन से जुड़ी टिकटॉक के लिए अपनी संपत्ति किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए समय सीमा बढ़ायी गई है. मूल समय सीमा इस साल 19 जनवरी थी, यानी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने से एक दिन पहले.
चीनी राष्ट्रपति शी चिनिफंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा
ट्रंप से मंगलवार को उस समझौते के बारे में पूछा गया जिसकी घोषणा उन्होंने एक दिन पहले की थी और उन्होंने दोहराया कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनिफंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियां बाइटडांस के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप को खरीदना चाहती हैं और इसके संभावित दावेदारों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
कई बार बढ़ चुकी है टिकटॉक बिक्री की तारीख
राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक की बिक्री की समयसीमा तीन बार बढ़ा चुके हैं. पहली बार ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद टिकटॉक पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया गया था. दूसरी बार अप्रैल में समयसीमा बढ़ाई गई, जब टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी में बदलने की कोशिश हो रही थी, लेकिन ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बाद चीन के पीछे हटने से यह सौदा टूट गया था. तीसरी बार ट्रंप ने जून में समयसीमा 90 दिन के लिए बढ़ाई.
टिकटॉक पर मंडरा रहा खतरा
टिकटॉक की मूल कंपनी ByteDance चीन की है और अमेरिका को लगता है कि यह एप यूजर्स का डेटा चीन सरकार को साझा कर सकता है. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए अमेरिका ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत बाइटडांस को टिकटॉक का मालिकाना अधिकार किसी अमेरिकी कंपनी को सौंपना होगा या फिर देश में इसका संचालन बंद करना पड़ेगा.