‘कुली’ एक्टर उपेंद्र राव और प्रियंका का फोन हैक, हैकर्स ने ऐसे की लाखों रुपये की ठगी

‘कुली’ एक्टर उपेंद्र राव और प्रियंका का फोन हैक, हैकर्स ने ऐसे की लाखों रुपये की ठगी
साइबर क्राइम का हुए शिकार

कन्नड़ एक्टर उपेंद्र राव और उनकी पत्नी प्रियंका हाल ही में बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं, जिसके बाद उन्होंने लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई है. दरअसल, एक्टर और उनकी पत्नी का फोन हैक हो गया, साथ ही हैकर्स ने उनके जान पहचान वाले लोगों से दोनों की फोन की मदद से पैसे भी मांगे हैं. एक्टर ने इस बात की जानकारी लोगों से शेयर करके उन्हें इस फ्रॉड से आगाह किया है. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, जिसको लेकर जांच की जा रही है.

उपेंद्र राव कुछ वक्त पहले ही फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे, हाल ही में उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के साथ हुए फ्रॉड को लेकर लोगों का सचेत किया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वो दोनों के ही फोन नंबर से आने वाले किसी भी तरह के मैसेज को न ही खोलें और न ही उसका रिप्लाई दें. एक्टर ने एक वीडियो शेयर करके इसके बारे में अपने फैमिली मेंबर, दोस्तों, करीबी लोगों और फैंस को जानकारी दी है. हालांकि, कुछ लोगों ने पैसे भेजे भी हैं.

साइबर क्राइम का शिकार

एक्टर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं, दरअसल उनकी पत्नी ने कुछ वक्त पहले ऑनलाइन कुछ सामान मंगाया था. जिसको लेकर उनके नंबर पर कॉल आया. ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि डिलीवरी के लिए एड्रेस न मिल पाने को लेकर कॉल आई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी से कुछ स्टेप फॉलो करने को कहा गया. उनकी पत्नी ने जल्दबाजी में अपने फोन से वो सारे स्टेप्स किए, लेकिन जब उनके फोन से नहीं हो पाया, तो प्रियंका ने एक्टर का फोन भी ले लिया.

इंस्ट्रक्शन फॉलो किया

हालांकि, एक्टर के फोन के साथ सभी स्टेप करने से पहले एक्ट्रेस का फोन हैक हो चुका था. दोनों ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है. प्रियंका ने मीडिया से इस घटना के बारे में बात भी की है, उन्होंने बताया सुबह किसी ने मुझे फोन किया और बताया कि डिलीवरी करने वाले को पता नहीं मिल रहा है और भेजा गया कोड भेजने को कहा, डिलीवरी करने वाला वापस कॉल करेगा. मुझे शक हुआ, लेकिन मैंने जल्दी में इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया.

2 लाख रुपए की धोखाधड़ी

उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों ने मेरा फोन हैक कर लिया और मेरे व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स पर पैसे मांगने वाले मैसेज भेजे, जिसमें इमरजेंसी की बात कही गई. वे 55,000 रुपए मांग रहे हैं और दो घंटे में पैसे वापस करने का वादा कर रहे हैं. कपल ने बताया कि उनके फोन का गलत इस्तेमाल करके हैकर्स ने लगभग 1.5 लाख से लेकर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज की जा चुकी है और जांच चल रही है.