मैं नहीं जानता था कि वो ठाकरे है… बाल ठाकरे के पोते को फिल्म में कास्ट करने पर बोले अनुराग कश्यप

मैं नहीं जानता था कि वो ठाकरे है… बाल ठाकरे के पोते को फिल्म में कास्ट करने पर बोले अनुराग कश्यप
सिनेमाघरों में 19 सितंबर को ‘निशांची’ के नाम से एक क्राइमा ड्रामा फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं, जो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते हैं. ‘निशांची’ की कहानी कानपुर की है. अब अनुराग ने इस बारे में बताया कि है कि इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्य को क्यों कास्ट किया.

एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा, “मैं ऐसे एक्टर्स को ढूंढता हूं, जो रोल को सूट करे और मुझे तैयारी करने का समय दे. मैंने उसमें (ऐश्वर्य) काबिलियत देखी, क्योंकि उसने ‘शूल’ फिल्म से मनोज बाजपेयी का एक मोनोलॉग किया था. मैं नहीं जानता था कि वो ठाकरे है. यहां तक कि मैं ये भी नहीं जानता था कि वो महाराष्ट्रीयन है.”

ऐश्वर्य ने नहीं की दूसरी फिल्म

अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्य को कहा था कि उन्हें तैयारी करनी है और उन्हें किरदार के लिए कनपुरिया बनना है. अनुराग ने कहा, “उसने काम किया. उसने अपनी जिंदगी के चार साल मुझे और फिल्म को दिए. साथ में ये शर्त भी थी कि वो इसके अलावा कुछ और नहीं करेगा.” अनुराग के अनुसार ऐश्वर्य ने निशांची की शुरुआत से ही कोई दूसरी फिल्म नहीं की.

म्यूजिक में है ऐश्वर्य की दिलचस्पी

अनुराग ने ये भी कहा, “मैं जब उससे मिला था तो उसने मुझे बताया था कि वो कौन है. म्यूजिक में उसकी ज्यादा दिलचस्पी थी और साथ ही एक्टिंग का वर्कशॉप भी करता था. मैंने उसे स्क्रिप्ट दिया और वो काफी एक्साइटेड हो गया था.” 3 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसकी काफी तारीफ हुई थी.

अनुराग कश्यप ने अपनी इस फिल्म पर भी बाती की है. उन्होंने कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अपराध के परिणाम होते हैं. मैंने कभी भी अपराध का महिमामंडन करने की कोशिश नहीं की है. अलग-अलग फिल्मों में मेरा नजरिया अलग रहा है और हमेशा एक परिणाम होता है.”