राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
अमेरिका में 10 सितंबर को भारतीय व्यक्ति नागमल्लैया की कुल्हाड़ी से सिर काट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, मैं चंद्र नागमल्लैया की दर्दनाक हत्या की रिपोर्ट्स से वाकिफ हूं. वह डलास, टेक्सास के सम्मानित व्यक्ति थे. उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से सिर कलम कर मार डाला गया. यह जघन्य काम अवैध क्यूबा निवासी ने किया, जिसे कभी भी हमारे देश में नहीं होना चाहिए था.
ट्रंप ने कहा, मैं भरोसा दिलाता हूं कि इन अवैध आपराधिक प्रवासियों पर नरमी का दौर खत्म हो चुका है. मेरी सरकार देश को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए बेहतरीन काम कर रही है. अपराधी अब हमारी हिरासत में है और उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस चलाया जाएगा. उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
बाइडेन सरकार पर आरोप लगाए
ट्रंप ने कहा कि योर्डानिस को पहले भी बच्चों के यौन शोषण, कार चोरी और जबरन बंधक बनाने के के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जो बाइडेन की नाकामी के चलते उसे फिर से छोड़ दिया गया. अगर योर्डानिस दोषी पाया जाता है. तो उसे बिना पैरोल के आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा हो सकती है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, डलास में मोटल मैनेजर चंद्रा मौली नागमल्लैया और कर्मचारी योर्डानिस के बीच खराब वाशिंग मशीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. मैनेजर नागमल्लैया ने कर्मचारी योर्डानिस से टूटी हुई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा. योर्डानिस इस बात से नाराज गया कि मैनेजर ने यह बात सीधे कहने के बजाय किसी अन्य कर्मचारी से क्यों कहलवाई.
इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से नागमल्लैया पर कई बार हमला किया. नागमल्लैया ने पार्किंग से होते हुए ऑफिस की ओर भागने की कोशिश की, उनकी पत्नी और बेटे ने भी योर्डानिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग कर दिया.