एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी है। मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से परहेज किया।
128 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 127 रन पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव ने कुल तीन विकेट लिए वहीं, अक्षर और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक और वरुण के हिस्से एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 40 रन साहिबजादा फरहान ने बनाए।
तीन विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली और 6 लगाकर मैच को खत्म किया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया।पाकिस्तान से पहले भारतीय टीम ने ने पहले मैच में यूएई को मात दी थी।