अग्निवीर योजना में बलरामपुर का परचम, सीएम साय ने किया युवाओं का सम्मान

अग्निवीर योजना में बलरामपुर का परचम, सीएम साय ने किया युवाओं का सम्मान

रायपुर में रविवार को एक गर्वपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब बलरामपुर जिले के 26 चयनित अग्निवीरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल परिवार और जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का क्षण है।

अग्निवीर योजना पर मुख्यमंत्री का बयान

सीएम साय ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना (CG News) में शामिल होकर देशसेवा का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशप्रेम से ही सफलता की ऊँचाइयाँ हासिल की जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सेना में शामिल होकर ये युवा सीमाओं की रक्षा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।

चयनित अग्निवीरों की सूची

चयनित युवाओं में पिंकू पैकरा, जिन्दल, विकाश पैकरा, प्रकाश सिंह, खेल साय, आर्यन, देव नन्दन पन्ना, नरेन्द्र यादव, रंजीत केरकेट्टा, रमेश पैकरा, प्रियांशु, सनोज, निकिता नरसिंह, शशि किरण, सोहन लाल, महेन्द्र पैकरा, मिथलेश पैकरा, छोंटू, बज्जू पैकरा, पंकज, विवेक पैकरा, विधायक पैकरा, किशुन पैकरा, सोभनाथ पैकरा, अमित कुजूर और एंजेल लकड़ा शामिल हैं।

नि:शुल्क प्रशिक्षण का असर

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षक (CG News) सुदर्शन यादव और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनकी नि:शुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण पहल से लाभान्वित 30 में से 26 युवा अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं के भविष्य को संवारने और राज्य की प्रतिभा को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।