अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को जुटाकर कहीं घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और उसके लिए होम लोन लेने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. असल में आज के दौर में लोन लेना उतनी बड़ी बात है नहीं कुछ दस्तावेज देकर लोन लिया जा सकता है लेकिन सबसे जरूरी होता है उसका ब्याज चुका पाना. ईएमआई समय पर भर पाना. ऐसे में घर लेते समय ईएमआई की कैलकुलेशन करना बहुत आवश्यक होता है. आइए हम आपको 9 ऐसी बैंकों के बारे में बताते हैं जो कि 20 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन पर कम ब्याज लगा रहे हैं, जिससे मंथली EMI कम पड़ रही है.
होम लोन ब्याज दरें और EMI
- केनरा बैंक- बैंक बाजार. कॉम के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर बैंकों में केनरा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है. ब्याज दर 7.3% से शुरू होती है. इसके 50 लाख रुपये के लोन को 20 साल के लिए पर EMI करीब 39,670 रुपये की बनेगी.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- यूनियन बैंक भी 7.3% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन की EMI लगभग 39,670 रुपये होगी, जो पब्लिक सेक्टर में सबसे किफायती है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा- बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन 7.45% ब्याज दर से शुरू होता है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 40,127 रुपये बनेगी, जो काफी अच्छा ऑप्शन है.
- भारतीय स्टेट बैंक- SBI होम लोन 7.5% ब्याज दर से दे रहा है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 40,280 रुपये होगी, जो भरोसेमंद और किफायती है.
- पंजाब नेशनल बैंक- PNB भी 7.5% ब्याज दर पर लोन दे रहा है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन की EMI 40,280 रुपये होगी.
- ICICI बैंक- ICICI बैंक 7.7% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करता है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 40,893 रुपये बनेगी, जो प्राइवेट सेक्टर में पॉपुलर है.
- HDFC बैंक- HDFC बैंक की ब्याज दर 7.9% से शुरू होती है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 41,511 रुपये होगी.
- कोटक महिंद्रा बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक 7.99% ब्याज दर पर होम लोन देता है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन की EMI 41,791 रुपये होगी.
- एक्सिस बैंक-एक्सिस बैंक 8.35% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करता है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 42,918 रुपये बनेगी.