17 सितंबर को PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, CM मोहन यादव बोले- पीएम मित्रा पार्क से तेज होगा विकास

17 सितंबर को PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, CM मोहन यादव बोले- पीएम मित्रा पार्क से तेज होगा विकास
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 17 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर धार जिले के ग्राम भैंसोला में गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 17 सितंबर को धार जिले के ग्राम भैंसोला में प्रस्तावित आगमन गौरवपूर्ण क्षण है. उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क के ज़रिए नया दौर आने वाला है, जिससे क्षेत्र के विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह अवसर प्रदेश के किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा. प्रधानमंत्री का दौरा पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन के अलावा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत भी करेंगे.

पीएम मित्रा पार्क का निर्माण

मोहन यादव ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सीएम यादव ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क का निर्माण प्रधानमंत्री जन-कल्याण के उद्देश्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि देशभर में सात पीएम मित्रा पार्क बनेंगे, जिनमें से सबसे पहले मध्यप्रदेश पार्क का भूमि-पूजन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.

किसानों के लिए नए संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र कपास की खेती के लिए प्रसिद्ध है और अब कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. पार्क के प्रारंभ हो जाने पर इससे लगभग 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान किया जाएगा. सीएम यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सजावट, मंच व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन करें.

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा. पुलिस विभाग, सुरक्षाबल एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कार्यक्रम स्थल, प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी.

सीएम यादव ने कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को यातायात प्रबंधन का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए जिससे जनता को सुचारू आवागमन की सुविधा मिल सके. उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की, जिससे आयोजन सुरक्षित, भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न हो.

किसान आधारित उद्योगों को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से प्रदेश में किसान आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मित्रा पार्क की सौगात से भैंसोला क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक और कृषि क्षेत्र में समग्र विकास की नई दिशा मिलेगी. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र सिंह और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

सोयाबीन फसल के नुकसान सर्वे के निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सोयाबीन की फसल में मोजेक बीमारी के कारण नुकसान हुआ है. वहां तत्काल सर्वेक्षण प्रारंभ किया जाए. उन्होंने कलेक्टरों से मुआवजे की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए.