मशीन और एयर गन कुछ नहीं, जापान ने तैयार कर लिया मिसाइल मार गिराने वाला रेलगन

मशीन और एयर गन कुछ नहीं, जापान ने तैयार कर लिया मिसाइल मार गिराने वाला रेलगन


जापान ने अपनी नई-नवेली रेलगन (Railgun) का समुद्र में सफल टेस्ट करके दुनिया को चौंका दिया है. बिजली से चलने वाला ये सुपर हथियार दुश्मन के जहाज को पलक झपकते ही ध्वस्त कर सकता है.

चीन जब लगातार हाई-टेक हथियारों की रेस में आगे बढ़ रहा है, तब जापान का ये कदम एशिया-प्रशांत के समुद्री इलाकों में हथियारों की होड़ को और तेज कर सकता है.

रेलगन है क्या और कैसे चलती है?

रेलगन बारूद या विस्फोटक से नहीं, बल्कि बिजली से चलती है. इसमें दो रेलों के बीच बिजली का जोरदार झटका छोड़ा जाता है. ये झटका प्रोजेक्टाइल (गोला) को इतनी तेज रफ्तार देता है कि वो ध्वनि से छह गुना तेज उड़कर सीधे लक्ष्य को भेद देता है. जानकार मानते हैं कि ये हथियार आने वाले वक्त में हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी तोड़ बन सकता है.

जापान का समंदर वाला टेस्ट

जापान के रक्षा मंत्रालय के ATLA (Acquisition, Technology and Logistics Agency) ने बताया कि जून-जुलाई के बीच इस रेलगन का समुद्र में टेस्ट किया गया. रेलगन को जेएस असुका (JS Asuka) नाम के जहाज पर लगाया गया. टेस्ट के दौरान इसने टारगेट जहाज पर गोलियाँ दागीं. हालांकि नुकसान कितना हुआ, इसकी जानकारी साफ नहीं दी गई. पहले भी जापान ने समुद्र में रेलगन चलाई थी, लेकिन बिना किसी लक्ष्य के. ये पहला मौका है जब इसकी गोली सीधे जहाज पर लगी.

चीन और अमेरिका का हाल

अमेरिका ने 10 साल से ज्यादा तक रेलगन पर काम किया, लेकिन 2021 में ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया और अब वो लेजर वॉर और हाइपरसोनिक हथियारों पर फोकस कर रहा है. चीन भी पीछे नहीं. 2011 में उसकी रेलगन की झलक मिली थी और 2014 से वो लगातार टेस्ट कर रहा है. इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते चीन ने विक्ट्री परेड में अपना समुद्री लेजर हथियार भी दिखा दिया, जो ड्रोन और मिसाइलों को लाइट की स्पीड से गिरा सकता है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में जापान में और ऐसे टेस्ट हो सकते हैं और अगर सबकुछ सही रहा, तो जल्द ही ये रेलगन जापानी युद्धपोतों पर तैनात होगी.