50 से ज्यादा फिल्मों के डायरेक्टर एस नारायण पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज हुई FIR

50 से ज्यादा फिल्मों के डायरेक्टर एस नारायण पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज हुई FIR

कन्नड़ सिनेमा के मशहूर निर्माता और निर्देशक एस नारायण हाल ही में पुलिस के पास पहुंचे थे. उनकी शिकायत थी कि कोई उनके नाम से फर्जी एक्स एकाउंट से गलत संदेश भेजकर उनकी छवि को धूमिल कर रहा है. हालांकि अब एक बार फिर से एस नारायण कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उन पर उनकी बहू पवित्रा ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

एस नारायण कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर हैं. वो 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. एस नारायण का घरेलू विवाद अब थाने तक आ गया है. उनकी बहू ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पवित्रा ने ससुर के खिलाफ आरोप लगाते हुए बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए फिल्ममेकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

पति और सास को भी लिया लपेटे में

अपने ससुर एस नारायण के साथ-साथ पवित्रा ने अपने पति पवन और सास भाग्यवती को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. उन्होंने पूरे परिवार के खिलाफ शिकायत की है. पवित्रा ने ये भी बताया है कि उन्हें दहेज के लिए परेशान करने के बाद घर से भी बाहर निकाल दिया गया है. फिल्ममेकर की बहू को अपना ससुराल छोड़े दस महीने हो चुके हैं.

पवित्रा ने लोन लेकर दिए थे 10 लाख

पवित्रा ने एस नारायण के बेटे पवन से साल 2021 में शादी की थी. हालांकि चार साल बाद ही ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. पवित्रा का आरोप है कि शादी में दहेज देने के बाद भी उनसे और पैसों की मांग की जा रही थी. पवित्रा ने कहा, ”पवन के पास कोई नौकरी नहीं थी. इसलिए मैं खुद काम करके घर चला रही थी.” आगे उन्होंने बताया कि उनसे ‘कलासम्राट टीम अकादमी’ शुरू करने के लिए पैसे मांगे गए थे. उन्होंने अपने गहने गिरवी रखे और पैसे जुटाए. बाद में 10 लाख का लोन लेकर पति पवन को दे दिया. हालांकि कलासम्राट टीम अकादमी दिवालिया हो गई और बंद हो गई.

बहू के आरोपों पर क्या बोले एस नारायण?

इस मामले में एस नारायण का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, ”पवित्रा को घर छोड़े 10 महीने हो गए हैं. अगर मैं उससे पूंछू कि उसने घर क्यों छोड़ा, तो ये उसके नाम पर कलंक लगाने जैसा होगा. शादी के एक महीने बाद ही हमारी बातचीत बंद हो गई थी.” आगे उन्होंने कहा कि उनकी बहू उम्र या व्यक्तित्व को महत्व नहीं देती थीं.