शहर (Indore) के बिजलपुर इलाके में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों (Masked Intruders) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress President) जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के घर में चोरी का प्रयास किया। बदमाश करीब ढाई घंटे तक इलाके (Indore Updates) में सक्रिय रहे और पटवारी के घर के अलावा नगर पंचायत अधिकारी, बिजली कंपनी इंजीनियर और एक कारोबारी के घर को भी निशाना बनाया।
पटवारी के ऑफिस में की तलाशी
घटना रात करीब 2:15 बजे की है। बदमाश टामी और कटर लेकर पहुंचे और पटवारी के घर की जाली काटकर भीतर घुस गए। परिसर में बने पटवारी के कार्यालय में उन्होंने घुसकर दराज और लाकर खंगाले। हालांकि, उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा। यहां तक कि ऑफिस में रखा फोन और एटीएम कार्ड भी नहीं उठाया।