गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए श्रद्धालु, एक की मौत, पांच घायल

गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए श्रद्धालु, एक की मौत, पांच घायल

Mumbai News: मुंबई के साकीनाका इलाके में रविवार सुबह गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खैरानी रोड पर करीब 10:45 बजे झूलते हुए बिजली के तार के संपर्क में आने से श्रद्धालुओं को करंट लग गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए।

कैसे हुआ हादसा?

गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान झूलता हुआ बिजली का तार अचानक मूर्ति से टकरा गया। उसी समय प्रतिमा के पास मौजूद छह श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों की हालत स्थिर

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पास (Mumbai News) के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया, जबकि एक को सात हिल्स अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बीनू सुक्रमन कुमरन (36) को मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच घायल—सुभांशु कमत (20), तुषार गुप्ता (20), धर्मराज गुप्ता (49), करण कन्नौजिया (14) और अनुश गुप्ता (6)—को पैरामाउंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर से सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करता है। झूलते हुए बिजली के तार न केवल विसर्जन जुलूस बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं।

प्रशासन अलर्ट पर

पुलिस और बीएमसी अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने अपील की है कि गणपति विसर्जन जुलूसों में सुरक्षा और सतर्कता को प्राथमिकता दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।