विकी कौशल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है. विकी कौशल को आज की जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक के रूप में देखा जाता है. बॉलीवुड में विकी ने अपने एक दशक के करियर में अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है. इस साल की शुरुआत में विकी कौशल ने ‘छावा’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देकर बॉक्स ऑफिस थर्रा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि 800 करोड़ी विकी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी और वो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.
विकी कौशल बॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं. हालांकि विकी ने पिता के नाम का सहारा ना लेते हुए बॉलीवुड में अपना अलग रास्ता बनाया और वो मंजिल को पाने में कामयाब भी रहे हैं. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है. जबकि बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बतौर लीड एक्टर करने से पहले वो कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में भी नजर आए.
‘मसान’ से किया था बतौर लीड एक्टर डेब्यू
विकी कौशल को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर, ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ में छोटे रोल में देखा गया था. इसके बाद अभिनेता ने लीड एक्टर के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘मसान’ से की थी. ये पिक्चर साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें विकी के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. लेकिन, पिक्चर टिकट खिड़की पर सफलता हासिल नहीं कर पाई.
आधा बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई ‘मसान’ में विकी ने दीपक कुमार नाम के लड़के का किरदार निभाया था. इसका हिस्सा ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और सौरभ चौधरी जैसे कलाकार भी थे. फिल्म का डायरेक्शन नीरज घेवान ने किया था. फिल्म को मेकर्स ने 7 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. हालांकि इसकी कमाई भारत में 3.4 करोड़ रुपये ही हो पाई थी जो बजट का आधा अभी नहीं है. इस लिहाज से मसान बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हो गई थी.