जीएसटी कटौती से दूध के दाम हुए 2–4 रुपए सस्ते, अभी जानें नए रेट

जीएसटी कटौती से दूध के दाम हुए 2–4 रुपए सस्ते, अभी जानें नए रेट

आपके लिए खुशखबरी है! जीएसटी की नई बैठक के बाद कई चीज़ों के दामों में बड़ी कमी देखने को मिल सकती है। खासकर मदर डेयरी और अमूल के दूध के दाम अब 2–4 रुपए तक कम हो सकते हैं।

दूध पर अब कोई जीएसटी नहीं | No GST milk

पहले मदर डेयरी और अमूल के दूध पर 5% जीएसटी लगाया जाता था, लेकिन अब इन्हें जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है – आपको दूध खरीदते समय कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

आने वाले दिनों में इतनी बचत

इस बदलाव के चलते आप आने वाले दिनों में मदर डेयरी और अमूल का दूध काफी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे। अगर आप रोज़ाना दूध का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके बजट के लिए बड़ी राहत है।

GST दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स अब होंगे और भी सस्ते!

आपने यूएचटी प्रोडक्ट्स के बारे में सुना होगा – दूध, क्रीम, फ्लेवर्ड ड्रिंक, पुडिंग और कस्टर्ड जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स जिन्हें हाई टेंपरेचर प्रोसेसिंग के जरिए बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में दूध को थोड़े समय के लिए हाई टेंपरेचर पर गर्म करके सभी बैक्टीरिया नष्ट कर दिए जाते हैं और फिर इसे रेफ्रिजरेशन के जरिए सुरक्षित रखा जाता है। इसका फायदा यह है कि आप इन प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

मदर डेयरी ने किया स्वागत

मदर डेयरी के अधिकारी ने सरकार के कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि जीएसटी कटौती का सबसे बड़ा फायदा सीधे कंज्यूमर को मिलेगा। अब ये प्रोडक्ट्स काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे और पहले जिन लोगों ने कीमत के कारण इसे नहीं खरीदा था, वे अब आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

अब हर घर में मिलेगा क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट

मदर डेयरी का कहना है कि उनका लक्ष्य अब अपने प्रोडक्ट्स अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए कंपनी विशेष अभियान चलाएगी, जिससे हर घर तक उनकी क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट्स पहुंचें और लोग इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकें।