बर्थडे पर 200वीं फिल्म की तैयारी, फैंस को बड़ा तोहफा देंगे अक्षय कुमार

बर्थडे पर 200वीं फिल्म की तैयारी, फैंस को बड़ा तोहफा देंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही 58 साल के होने वाले हैं. 9 सितंबर को अक्षय अपना 58वां जन्मदिन मनाएंगे और इस खास मौके पर वो अपने करोड़ों फैंस को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय बर्थडे पर एक और फिल्म का ऐलान करेंगे, जो उनके 34 साल के करियर की 200वीं फिल्म साबित होगी.

अक्षय कुमार का अगला बर्थडे बेहद खास होने वाला है. ये अक्षय के साथ ही उनके फैंस के लिए भी यादगार साबित होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय 9 सितंबर को अपनी 200वीं फिल्म का ऐलान करने वाले हैं. अब तक अक्षय 199 फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं और जन्मदिन पर वो फिल्मों की डबल सेंचुरी लगाने वाले हैं.

अनाउंसमेंट के लिए इवेंट की प्लानिंग

रिपोर्ट में अक्षय की इस बड़ी उपलब्धि पर ये भी कहा गया, ”अक्षय को हाल ही में इस बात का एहसास हुआ कि उनकी अगली फिल्म उनकी 200वीं फिल्म होगी. अपने बर्थडे के नजदीक होने के कारण उन्होंने इस खास दिन पर फैंस को इसके बारे में बताने का फैसला लिया है. ये ऐलान उनके फैंस के लिए भी खास होगा, जो उनसे बेहद प्यार करते हैं और अक्षय हमेशा उनके प्यार से अभिभूत रहे हैं.” ये भी बताया गया कि इस खास पल के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. वैसे ये खबर सामने आते ही फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं कि अक्षय की अगली फिल्म कौन सी होगी और किस जॉनर की होगी?

इसी महीने रिलीज होगी ‘जॉली LLB 3’

अक्षय कुमार के पास इन दिनों कई फिल्में हैं. इनमें ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ शामिल हैं. अक्षय ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शुरू की है. सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये जानकारी इंस्टाग्राम से शेयर की थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.