साउथ फिल्मों के कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी फिल्में अच्छा कर रही हैं. इनमें एक नाम शिवकार्तिकेयन का भी शामिल है. उनकी फिल्म दिल मद्रासी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. ये फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म ने भारत में तो अपने कलेक्शन से चौंका दिया है. अभी तो फिल्म हिंदी में रिलीज ही नहीं की गई है. तो भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को पीछे छोड़ दिया है. आइये जानते हैं कि दिल मद्रासी ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं.
दिल मद्रासी ने ओपनिंग डे पर कितने कमाए?
दिल मद्रासी फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के इस कलेक्शन को कम नहीं कहा जा सकता है. लेकिन फिल्म को अगर हिट होना है तो फिर इसे लगातार इसी रिदम में कमाई करती रहनी होगी. क्योंकि इस फिल्म का बजट 200 करोड़ के करीब बताया जा रहा है जो कम नहीं है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में बजट के कितने करीब पहुंच सकती है.
बागी 4 फिल्म का कलेक्शन कितना रहा?
वहीं बागी फिल्म की चौथी इंस्टालमेंट भी इस दौरान ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म की भी ओपनिंग डे की कमाई आ गई है. फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन को कम तो नहीं कहा जाएगा. लेकिन बड़ी आसानी से दिल मद्रासी फिल्म ने टाइगर श्रॉफ के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान की गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने किया है. जबकी फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहेगा.