मान गए शिल्पा शेट्टी, रेस्टोरेंट बंद हुआ तो क्या; यहां से छापती हैं करोड़ों रुपए

मान गए शिल्पा शेट्टी, रेस्टोरेंट बंद हुआ तो क्या; यहां से छापती हैं करोड़ों रुपए


शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या शो की नहीं, बल्कि उनके हाई-प्रोफाइल रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा का हमेशा के लिए बंद हो जाना है.

शिल्पा ने खुद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए इस रेस्टोरेंट के बंद होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ एक बिजनेस नहीं बल्कि एक इमोशनल सफर था, जिसमें कई यादगार पल जुड़े हुए हैं. इस रेस्टोरेंट में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां भी अकसर नजर आती थीं.

फिल्मों से दूर लेकिन बिजनेस में सुपरहिट

हालांकि शिल्पा शेट्टी अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने लिए बिजनेस का एक नया रास्ता चुना है. रेस्टोरेंट के अलावा शिल्पा शेट्टी ने कई सेक्टर्स में निवेश कर रखा है, जिससे उनकी हर साल करोड़ों की कमाई होती है. आइए जानते हैं रेस्टोरेंट के अलावा शिल्पा शेट्टी किन बिजनेस से कमाई करती हैं.

एसवीएस स्टूडियो

शिल्पा शेट्टी वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी काम कर रहीं हैं. उन्होंने संदीप माने के साथ मिलकर एसवीएस स्टूडियो की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

DreamSS फैशन ब्रांड

फैशन की दुनिया में भी शिल्पा पीछे नहीं हैं. उनका खुद का एक ब्रांड DreamSS है जो कपड़े और एक्सेसरीज बेचता है. इस ब्रांड को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है.

Mamaearth में निवेश

शिल्पा शेट्टी ने स्किन और बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Mamaearth में भी निवेश कर रखा है. यह ब्रांड आज मार्केट में काफी पॉपुलर है.

विकेडगूड

हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स में बढ़ती डिमांड को देखते हुए शिल्पा ने विकेडगूड नाम की कंपनी में भी निवेश किया है. यह कंपनी हेल्दी खाने-पीने की चीजें बनाती है और शिल्पा खुद हेल्थ और फिटनेस को प्रमोट करने के लिए जानी जाती हैं.

Youtube चैनल

शिल्पा शेट्ठी का एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो योगा सिखाती हैं और फिटनेस टिप्स देती हैं. इनके इस चैनल पर करीब 38 लाख सब्सक्राइबर हैं.

कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा की नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये, विज्ञापन के लिए 1 करोड़ और रिएलिटी शो में जज बनने के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके अलावा उनके बिजनेस भी लगातार बढ़ रहे हैं.