प्रदेश में किसान खेती-किसानी (Agriculture Innovation) में नई तकनीकों (Smart Farming) को अपना रहे हैं। महासमुंद जिले के ग्राम जोगनी पाली में शनिवार को किसानों के बीच ड्रोन तकनीक (Drone Technology) के माध्यम से नैनो यूरिया (Nano Urea) का छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने किसानों को पारंपरिक यूरिया (Sustainable Farming) के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया के लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग से लागत में कमी, मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरणीय लाभों के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ किसान अमृत पटेल, भोगलाल चौधरी, नेहरू चौधरी, चुम्बन लाल, बाबूलाल चौधरी, फागु लाल, शिव प्रसाद, वासुदेव साहू, गणेश साहू सहित लगभग 30 किसान उपस्थित रहे।