मेट्रो (फाइल फोटो)
इंदौर और उज्जैन के लोगों के लिए खुशखबरी है, दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाने के लिए कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने डीपीआर ने प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसमें बताया गया है कि दोनों शहरों के बीच 10 हजार करोड़ की लागत से मेट्रो का काम पूरा किया जाएगा. इस दौरान 45 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जाएगा. इसमें से 4.5 किलोमीटर का ट्रैक उज्जैन शहर में अंडरग्राउंड रखने की बात डीपीआर में कही गई है. दोनों शहरों के बीच करीब 11 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. मेट्रो इंदौर के लवकुश चौराहा से शुरू होकर उज्जैन रेलवे स्टेसन तक जाएगी.
इंदौर और उज्जैन मैट्रो को साल 2028 में होने वाले महाकुंभ से पहले चलाने की कोशिश है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपनी मंशा जाहिर की थी. बताया जा रहा है कि इसी प्लान पर काम करते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से डीपीआर बनाया गया है. क्योंकि करीब 1 साल पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने के लिए सर्वे किया था.
इस आधार पर सरकार ने फाइनल डीपीआर बनाने के लिए कहा था. इस पर गुरुवार को डीएमआरसी दिल्ली की टीम ने इसको लेकर मेट्रो चलाने का डीपीआर पेश किया गया है. इस दौरान टीम ने इंदौर और उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी विस्तार से बातचीत की है. अधिकारियों के अनुसार यह शुरूआती बात चीत थी. इसे एक से दो सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा.
इंदौर-उज्जैन के बीच 11 स्टेशन
डीपीआर के मुताबिक भौंरासला, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर तक स्टेशन बनेंगे, इसके बाद उज्जैन के लिए पंथ पिपलई, निनोरा, त्रिवेणी घाट, नानाखेड़ा, उज्जैन आईएसबीटी, उज्जैन रेलवे स्टेशन तक मेट्रो के स्टेशन बनेंगे. उज्जैन में कुछ स्टेशन अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन यह स्टेशन कहां बनेंगे यह तय नहीं हुआ है. इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो का सफर पौन घंटे में पूरा हो जाएगा. समय बचत के साथ-साथ लोगों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगा.
45 मिनट में तय होगा सफर
दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाने से इंदौर से उज्जैन के बीच सफर में समय कम लगेगा. इसके साथ ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी. क्योंकि इससे इंदौर से उज्जैन का सफर आज के हिसाब से आधा घंटा कम हो जाएगा. अभी के लिए इंदौर से उज्जैन आने के लिए करीब 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन मेट्रो के शुरू होने से यह सफर महज 45 से 50 मिनट हो जाएगा.
इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है. इस परियोजना की लागत लगभग 10 हजार करोड़ रुपये होगी और 45 किलोमीटर के ट्रैक पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.