रतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी सत्र के बहु-दिवसीय घरेलू टूर्नामेंटों के लिए नियमों में संशोधन करते हुए ‘गंभीर चोटों के स्थानापन्न खिलाड़ी’ की नई सुविधा लागू कर दी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
राज्य क्रिकेट संघों को जारी किए गए नए नियम में कहा गया है कि यदि किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान गंभीर चोट लगती है तो उसे स्थानापन्न खिलाड़ी की सुविधा दी जा सकती है। इसके लिए चोट खेल के दौरान और खेल क्षेत्र के भीतर लगी होनी चाहिए।
क्या है नियम में
नियम के अनुसार, चोट किसी बाहरी झटके के कारण होनी चाहिए और इसके परिणामस्वरूप फ्रैक्चर, गहरा कट या डिस्लोकेशन (हड्डी खिसकना) जैसी गंभीर चोट होनी चाहिए। इस चोट के कारण खिलाड़ी बचे हुए मैच के लिए अनुपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, चयनित स्थानापन्न खिलाड़ी को गंभीर चोटिल खिलाड़ी के समान प्रतिस्थापन के रूप में खेलना होगा।
यह नियम सीनियर और जूनियर घरेलू टूर्नामेंटों के बहु-दिवसीय मैचों में लागू होगा। इसकी शुरुआत 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी और अंडर-19 सीके नायडू ट्रॉफी में होगी।