कभी मां कमाती थी 10 रुपये डेली, आज बेटे ने बना दिए हैं 13 लग्जरी मकान

कभी मां कमाती थी 10 रुपये डेली, आज बेटे ने बना दिए हैं 13 लग्जरी मकान

कभी परिवार में मां डेली 10 रुपये लेकर 40 रुपये तक कमाती थी. लेकिन, आज उसी मां के बेटे के पास भारत में 13 लग्जरी मकान हैं. यह फिल्मी सी लग रही स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने खुद शेयर की है. उसने अपनी गरीबी से अमीरी तक की कहानी शेयर की. आइए आपको उस शख्स की पूरी कहानी के बारे में बताते हैं.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर खुद शख्स ने अपनी कहानी शेयर की है. जिसमें उसने बताया है कि उसका जन्म साल 1985 में हुआ था और तभी उसके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उसकी मां ने ही परिवार चलाया. यूजर ने बताया कि उसकी मां ने 90 के दशक में खेतों में मजदूरी की, जहां रोज की कमाई बस 10 से 30 रुपये होती थी. घर इतना कच्चा था कि बारिश का पानी अक्सर किचन तक भर जाता था.

शुरुआती संघर्ष

यूजर ने आगे बताया कि उसने बचपन में ही पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए हर गर्मियों की छुट्टियों में काम किया. साल 1994 में पहली नौकरी से रोज 9 रुपये मिले. फिर उन्होंने अपनी नौकरी बदली और 1995 में दूसरी नौकरी से 12 रुपये रोज कमाने लगे इसके बाद इनकम को बढ़ाने के लिए साल 1996 में वह बोझा उठाने का काम करने लगे, जहां 28 रुपये रोज मिलते थे. उन्होंने जैसे-तैसे करके अपनी पढ़ाई ग्रेजुएशन पूरी की.

अमेरिका से बदली तकदीर

देश में छोटी मोटी नौकरी के बाद साल 2005 में इंजीनियरिंग पूरी कर वह अमेरिका चला गया. वहां पर एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने लगा. लगातार मेहनत का नतीजा यह हुआ कि 2025 तक उसने बड़ी संपत्ति बना ली. अमेरिका में 4 अपार्टमेंट्स, 9 करोड़ का लग्जरी घर खरीद लिया. भारत में 13 प्रॉपर्टीज खरीद ली हैं.

करोड़ों में है नेटवर्थ

इसके अलावा उसके पास लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें एक 1 करोड़ की स्पोर्ट्स कार शामिल है. पत्नी के साथ मिलकर उनकी सालाना कमाई 2.5 से 3 लाख डॉलर है. उसकी कहानी सबूत है कि लगन और मेहनत से जिंदगी बदल सकती है. सपने एक दिन में पूरे नहीं होते. सालों की कुर्बानी और संघर्ष के बाद ही मंजिल मिलती है.