कालिन भैया, मुन्ना भैया की ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया, इसी के साथ ही अब इस पर फिल्म बनने की तैयारी शुरू है. फिल्म में सीरीज के ही एक्टर्स शामिल हैं, लेकिन कुछ नए चेहरे भी फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं, जिनका हाल ही में नाम सामने आ गया है. जिन नए चेहरों की बात की जा रही है, वो कोई और नहीं बल्कि जितेंद्र कुमार और रवि किशन हैं. दोनों ही कमाल के एक्टर्स हैं, जो अब फिल्म में अहम रोल निभाएंगे.
‘मिर्जापुर’ फिल्म पर जोरो शोरों से काम चल रहा है, फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स तो सामने आ ही रहे हैं, लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक, अब जितु भैया यानी जितेंद्र कुमार और रवि किशन भी फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं. हालांकि, फिल्म में दोनों किस किरदार में रहेंगे इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक्टर फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए हैं.
मुहूर्त पूजा में शामिल थे एक्टर्स
‘मिर्जापुर’ फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, 14 अगस्त को मुहूर्त पूजा हुई, जिसमें दोनों एक्टर्स मौजूद थे. फिल्म में दोनों कलाकारों को एक खास सरप्राइज की तरह रखा गया है, जो फैंस को काफी पसंद आने वाला है. लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन हो चुका है, जिसके बाद से एक्टर्स प्री-प्रोडक्शन के काम में लग गए हैं. बताया जा रहा है अगले महीने से फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. हालांकि, इस मामले में रवि किशन और जितेंद्र ने किसी भी तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं की है.
वेब सीरीज को मिला था प्यार
अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा जैसे कमाल के एक्टर ‘मिर्जापुर’ की सीरीज में तो नजर आ ही चुके हैं, लेकिन अब ये चेहरे फिल्म भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. अमेजन प्राइम पर मौजूद एक्शन क्राइम थ्रिलर ‘मिर्जापुर’ को देखा जा सकता है. फिलहाल फिल्म की रिलीज में काफी वक्त है, लेकिन फैंस में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म की बात करें, तो इसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं.