बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने TV9 से खास बातचीत की. इस दौरान कई अलग-अलग मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अखिलेश यादव के निमंत्रण पर भी अपना पक्ष रखा. वहीं इस दौरान वो राजनीतिक नेताओं की क्लास भी लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि हम कोई भी महंगी चीज नहीं रखते हैं. अगर कोई कुछ दे जाता है, या रख गया तो उसे स्वीकार किया जाता है. हम किसी से कोई चीज मांगते नहीं है, ना ही किसी चीज की अपेक्षा रखते हैं.
बाबा बागेश्वर ने कहा कि सब अलग-अलग जीवन है. यदि कोई हमारे पहनावे या फिर चश्में या किसी अन्य चीजों को लेकर सवाल उठाता है तो ये सही है. हमें कभी किसी महंगी चीज का अपेक्षा नहीं रही है, जो भी कुछ दे देता है, ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर नेताओं अधिकारियों से कहा कि जाए कि वो किसी भी तरह की सरकारी सुविधा क्यों लेते हैं. वहीं अगर देश के नेताओं के लिए जितना खर्च किया जाता है उतना देश की जनता के लिए खर्च किया जाए तो कितनी बेहतर व्यवस्था होगी, तो वो कहेंगे की, आप हमको ही ज्ञान दे रहे हैं.
नेताओं पर दिया ये बयान
नेताओं की क्लास लगाते हुए बाबा ने कहा कि जितना पैसा नेताओं के रहने और उनकी सुविधाओं के लिए खर्च किया जा रहा, वो अगर देश में गरीब मिटाने के लिए किया जाए तो सब कितना बेहतर हो जाएगा. करोड़ों- करोड़ों रुपए के नेताओं के लिए बिल्डिंग और फ्लैट बनाए जा रहे हैं. वही पैसा अगर गरीबों के लिए घर बनाने में किया जाए तो कितना बेहतर होगा.
किस सवाल पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री?
महंगा चश्मा पहने वाले सवाल पर बाबा बागेश्वर भड़क गए. उन्होंने कहा कि जो भी ये बोल रहा है, वो खुद ये बताए कि वो जिस बिल्डिंग में रहता है, जिन गाड़ियों से चलता है, उस पैसे से क्या गरीबों के लिए घर नहीं बनाया जा सकता था. हमें एक चश्मा क्या पहन लिया, बखेड़ा कर दिया. वहीं फोन के इस्तेमाल पर वो हंस पड़े और कहा कि हम कभी भी ऐसा कुछ नहीं करते हैं, जिससे किसी को कष्ट हो.