देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अग्निवीरों के लिए एक बेहद खास तोहफा दिया है. अब अग्निवीर योजना के तहत सेवा देने वाले अग्निवीरों को बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकेगा. यह कदम उन युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में है जो कुछ वर्षों तक सेना में सेवा देकर देश की रक्षा करते हैं.
बिना गारंटी, बिना प्रोसेसिंग फीस – सीधे मिलेगा लोन
इस योजना के तहत अग्निवीरों को लोन के लिए किसी भी प्रकार की संपत्ति या गारंटी नहीं देनी होगी. साथ ही, लोन लेने पर जो प्रोसेसिंग फीस लगती है, वो भी पूरी तरह से माफ कर दी गई है. यानी अग्निवीरों को लोन लेने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.
SBI ने बताया कि यह स्कीम केवल उन्हीं अग्निवीरों के लिए है जिनका वेतन खाता SBI में है. इससे बैंक को अग्निवीरों की आय और सेवा स्थिति की जानकारी पहले से ही रहती है, जिससे लोन प्रोसेस और भी आसान हो जाता है.
रिपेमेंट में भी मिलेगी राहत
SBI ने लोन रिपेमेंट को भी आसान और लचीला बनाया है. अग्निवीरों को जितने समय के लिए सेना में सेवा देनी होती है, उतने ही समय में उन्हें यह लोन चुकाना होगा. इससे उन्हें कोई अतिरिक्त आर्थिक दबाव महसूस नहीं होगा और वे अपने सेवा काल के दौरान ही आराम से लोन चुका सकेंगे.
रक्षा कर्मियों के लिए स्पेशल ब्याज दर
SBI ने सिर्फ अग्निवीरों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी रक्षा कर्मियों के लिए भी एक और बड़ी राहत दी है. 30 सितंबर 2025 तक सभी रक्षा बलों से जुड़े कर्मियों को पर्सनल लोन पर केवल 10.50% की न्यूनतम ब्याज दर दी जाएगी. आमतौर पर यह दरें इससे अधिक होती हैं.
SBI चेयरमैन ने कहा, “ये तो सिर्फ शुरुआत है”
इस योजना की घोषणा करते हुए SBI के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा,हम मानते हैं कि जो युवा देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, वे अपने भविष्य को संवारने के लिए हमारे पूरे समर्थन के हकदार हैं. यह जीरो प्रोसेसिंग फीस तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में हम और भी ऐसे प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे जो हमारे वीरों को हर कदम पर मजबूती देंगे.