15 अगस्त को मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में फहराया जाएगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में तिरंगा फहराया जाएगा. यह आदेश छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस साल 15 अगस्त को देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मानाया जा रहा है. इस मौके पर राज्य के सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों के मुख्य द्वार पर तिरंगा फहराया जाए.
वक्फ बोर्ड ने राज्य के सभी मुतवल्लियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया जाए. इसके साथ ही राष्ट्रगान का आयोजन भी हो. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे के संदेश को मजबूत करने के लिए लिया गया है.
राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस फैसले को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के लिए अहम बताया. उन्होंने कहा ‘हमारा देश सूफी संतों का देश है. यहां हर जाति धर्म पंथ समाज के लोग गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मिल-जुलकर रहते है’. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम मुल्क से मोहब्बत का पैगाम देता है.
इसलिए मुल्क की आजादी के पर्व के मौक पर अपना प्रेम और कर्तव्य निभाते हुए ध्वजारोहण करना चाहिए. डॉ राज ने कहा जो लोग इसके खिलाफ हैं वो देशभक्त नहीं हैं. बल्की देशद्रोही है. ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत होगा.
फैसले का समर्थन और विरोध दोनों
इस फैसले के बाद जहां एक तरफ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका विरोध करते हुए इसे प्रतीकात्मक राजनीति करार दे रहे हैं. हालांकि, आम नागरिकों में इस पहल को लेकर उत्साह है. बोर्ड के इस पहल को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है.