ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर परिवार, आ गई नई लिस्ट

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर परिवार, आ गई नई लिस्ट


हुरुन इंडिया फैमिली बिज़नेस लिस्ट.

भारत में पारिवारिक व्यवसायों की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट 2025 हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिज़नेस ने उन परिवारों को की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ना सिर्फ अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान दिया है. खास बात ये है कि इस साल फिर से अंबानी परिवार ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में पहला स्थान पाया है. इनकी कुल संपत्ति अब 28.2 लाख करोड़ रुपये हो गई है. जो भारत की पूरी अर्थव्यवस्था का लगभग बारहवां हिस्सा है. यह कंपनी ऊर्जा, डिजिटल और खुदरा क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा रही है. 1957 में शुरू हुआ ये व्यापार अब दूसरी पीढ़ी द्वारा चलाया जा रहा है.

बिड़ला परिवार दूसरे पायदान पर शानदार छलांग

कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व में, आदित्य बिड़ला ग्रुप 6.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है. सीमेंट और मेटल इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है. 1850 के दशक में शुरू हुए इस बिजनेस को अब चौथी पीढ़ी आगे बढ़ा रही है.

तीसरे स्थान पर है जिंदल फैमिली

JSW ग्रुप के सज्जन जिंदल के नेतृत्व में जिंदल परिवार ने 5.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. धातु और खनन में इनकी मजबूत पकड़ ने इन्हें देश के टॉप स्टील उत्पादकों में शामिल कर दिया है.

भारत के 10 सबसे अमीर परिवार (2025 हुरुन लिस्ट) और उनकी संपत्ति

हुरुन रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फैमिली बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेक्टर ऊर्जा (Energy), वित्तीय सेवाएं (Financial Services) और सॉफ्टवेयर और आईटी (Software & IT) हैं.