मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया गांव में रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की रेल कोच यूनिट का शिलान्यास किया. ये कार्यक्रम औबेदुल्लागंज में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे. ब्रह्मा परियोजना कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार मध्य प्रदेश की भूमि पर पधारे हैं. जब पहलगाम में आतंकवादियों ने बहनों से उनका धर्म पूछकर उनका सिंदूर उजाड़ दिया था तब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ संकल्प लिया था कि इन आतंकियों को दुनिया के किसी भी कोने में ढूंढकर समाप्त किया जाएगा और आज राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने वो पराक्रम दिखाया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने नेतृत्व में डोकलाम जैसे मामले में भारत ने अपनी सुरक्षा के साथ पड़ोसियों की भी सुरक्षा की.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने आतंकियों को निशाना बनाया और पाकिस्तान के आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई. हमारी सेनाओं ने सिर्फ दो दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान खुद भारत के पास शरण लेने आया. भारत के पास युद्ध विराम के लिए कोई दूसरा नहीं आया.प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली और समृद्ध भारत का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री पर गर्व है, उनके नेतृत्व में हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं
उमरिया क्षेत्र में रेलवे कोच निर्माण से विकास
उन्होंने आगे कहा कि आपके नेतृत्व में उमरिया वालों को रेलवे कोच निर्माण की सौगात मिल रही है. ब्रह्मा परियोजना से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भी आभारी हैं. यह क्षेत्र का देश का अलग औद्योगिक क्षेत्र बनेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 144 करोड़ देशवासी अपने घर में बना सामान खरीदने लगेंगे तो इसको ही देश के लिए जीना कहा जाएगा. स्वदेशी के साथ ही स्वतंत्रता दिवस, गणेश उत्सव, दीवाली मनाएंगे. फसल बीमा के 1156 करोड़ रुपए सोमवार को मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में भेजे जाएंगे.
ब्रह्मा परियोजना से क्षेत्रीय रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन चमक लेकर आया है. ब्रह्मा परियोजना के लिए रक्षामंत्री का आभारी हूं. औबेदुल्लागंज के 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा. 2023 के बाद से 3600 करोड़ की औद्योगिक विकास की सौगात मिली है. उमरिया को और प्रदेश को आज एक बड़ी सौगात मिल रही है. रेलवे की स्पीड रक्षा उत्पादन के साथ प्रदेश में बढ़ाई जा रही है. राज्य सरकार रोजगार परक उद्योग लगाने की कोशिश कर रही है. 38 हजार करोड़ की फैक्ट्रियों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा चुका है. रोजगार के लिए देशभर से लोग मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में आते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को भारत ने घुटनों पर ला दिया.
रोजगार वर्ष 2025 के अंतर्गत मिली मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक सौगात…
देश के यशस्वी रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी ने रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर ₹1800 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली ब्रह्मा परियोजना (BEML Rail Hub for Manufacturing) का भूमिपूजन pic.twitter.com/JQVHaW4fnu
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 10, 2025
प्रधानमंत्री के स्वदेशी और किसानों के हितैषी
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम शुरू हुआ. पीकेसी परियोजना की वजह से मालवा क्षेत्र को जल पहुंचेगा. लोगों के घर बनवाएं जाएंगे. स्कूल और कॉलेज भी बनाएं जाएंगे. मध्य प्रदेश स्वदेशी अभियान को लेकर संकल्पबद्ध है.

