छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चेरपाल पोटाकेबिन के दो आदिवासी छात्रों को रात में सोते समय जहरीले सांप ने डस दिया, जिससे एक छात्र की मौत हो गई। दूसरे छात्र रामलू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बीजापुर में इलाज बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने पहले झाड़ फूंक करके बचाने की कोशिश की, लेकिन छात्र को बचा नहीं सके।
छात्र को जहरीले सांप ने डसा
जानकारी अनुसार राखी त्योहार के लिए दोनों छात्र अपने नाना के साथ दूरस्थ गांव गमपुर के लिए रवाना हुए। मंगलवार के दिन गंगालूर बाजार में अंदरूनी गांव व रिश्तेदार लोगों का आना रहता है। दोनों छात्र ज्यादा रात होने से गमपुर के समीप पीडिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां सो गए। मंगलवार के आधी रात को जहरीले सांप ने डस दिया। ग्रामीणों ने पहले अस्पताल न लाकर गांव में झाड़ फूंक करके बचाने की कोशिश की, लेकिन छात्र को बचा नहीं पाए।
छात्र को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया
दूसरे छात्र को गंभीर हालत में बीजापुर लाया, जहां इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया। समग्र शिक्षा के डीएमसी व अधीक्षक को जानकारी मिलने पर एक छात्र का बीजापुर अस्पताल में इलाज कराने के बाद रेफर किया कर भेजा गया। डीएमसी कमलदास झाड़ी ने बताया कि सूचना मिलते ही छात्र की जान बचे इसके लिए तत्पर से इलाज कराई गई और बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
गमपुर अंदरुनी गांव होने के कारण सूचना मिलने देरी हुई है। दोनों बच्चे अपने नाना के साथ अधीक्षक से अवकाश लेकर राखी के लिए मंगलवार को गंगालूर बाज़ार के दिन गांव के लिए निकले थे। इस तरह के हादसे से विभाग में हड़कंप मचा है।