नरसिंहपुर का जंगल उगल रहा कीमती पत्थर, ग्रामीण लूटने में लगे; हाथ मलता रह गया वन विभाग!

नरसिंहपुर का जंगल उगल रहा कीमती पत्थर, ग्रामीण लूटने में लगे; हाथ मलता रह गया वन विभाग!


नरसिंहपुर के जंगल में मिले कीमती पत्थर.

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरहेटा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खबर फैली कि वन विभाग की जमीन से रंग-बिरंगे और कीमती पत्थर निकल रहे हैं. देखते ही देखते, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पत्थर निकालने के लिए खुदाई शुरू कर दी. हालात इस कदर बिगड़े कि लोगों के बीच धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस अफरातफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 33 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग पत्थर के लिए एक-दूसरे के ऊपर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, ग्रामीणों में यह खबर फैल गई कि जमीन से निकल रहे ये पत्थर बेशकीमती हैं और इसी उम्मीद में सैकड़ों लोग अपने-अपने औजारों के साथ वनभूमि पर उमड़ पड़े. कुछ लोग तो इस दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना खुदाई में जुटे रहे. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते पत्थर हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मदद ली गई.

DFO कल्पना तिवारी ने दी जानकारी

डीएफओ कल्पना तिवारी ने बताया कि मौके से सफेद रंग के पत्थरों को जब्त किया गया है, जिनकी पहचान और जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, उक्त क्षेत्र में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सुरक्षा को देखते हुए वहां पर वनकर्मियों को लगाया गया है, जिससे कोई वहां पर खुदाई न कर सके.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक स्थानीय युवक तरुण गिरधोनिया ने बताया कि जैसे ही गांव में खबर फैली कि पत्थर बेशकीमती हैं, लोगों की भीड़ वहां जुट गई. सभी को उम्मीद थी कि उन्हें भी कुछ कीमती पत्थर मिल जाए. वन विभाग ने आशंका जताई है कि ये पत्थर किसी खनिज तत्व से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

बुरहानपुर में भी निकला था पत्थर

फिलहाल विभाग इस बात की तसल्ली कर रहा है कि यह मामला खनन के किसी गंभीर उल्लंघन से तो जुड़ा नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है, जहां असीरगढ़ किले के पास एक खेत में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह के बाद लोगों की भीड़ खुदाई करने उमड़ पड़ी थी. वहां भी लोग रात में टॉर्च और फावड़े लेकर खुदाई करते देखे गए थे. बाद में पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर काबू पाया था.