Yo Yo Honey Singh And Karan Aujla: भारत के दो करोड़पति सिंगर हनी सिंह और करण औजला की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. अपने गानों में लड़कियों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर महिला आयोग सख्त हो गया है. साथ ही उनकी तरफ से एक्शन की मांग की जा रही है. हाल ही में पता लगा कि करण औजला के गाए गाने MF Gabru को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. साथ ही पंजाब महिला आयोग की तरफ से मामले पर संज्ञान भी लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गाने में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लेकर पंजाब महिला आयोग की ओर से स्वत: संज्ञान लिया गया है. वहीं, पंजाब के डीजीपी को इस मामले की सीनियर अधिकारी से जांच करवाने की मांग की है.
हनी सिंह और करण औजला की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल पंजाब महिला आयोग की तरफ से हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ एक्शन की मांग की गई हैं. साथ ही 11 अगस्त को करण औजला को पेश होने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ को लेकर विवाद हो रहा है. जिसे लेकर महिला आयोग की ओर से स्वत: संज्ञान लिया गया है.
साथ ही पंजाब राज्य महिला आयोग ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. दरअसल करण औजला और हनी सिंह को सुबह साढ़े 11 बजे महिला आयोग के सामने पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. दोनों ही सिंगर के गानों में महिलाओं का काफी जिक्र होता है. ऐसे में महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने का दोनों पर आरोप भी लगा है. दरअसल पहले से ही करण औजला के गाने पर बवाल मचा है. इसे संस्कृति के खिलाफ बताया गया है. जिसका विरोध हो रहा है.
गानों को कितने व्यूज मिले?
करण औजला के गाने एमएफ गबरू को यूट्यूब पर 6 दिनों में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. एक हफ्ते से पहले ही गाने ने 34 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वहीं हनी सिंह का गाना 11 महीने पहले रिलीज हुआ था. जिसे यूट्यूब पर 396 मिलियन व्यूज मिले थे. यह गाना काफी पॉपुलर हुआ. हालांकि, अपने गानों को लेकर हनी सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं, तो यह कोई पहली बार नहीं है.