Box Office: भारत में 300 करोड़ तो दुनियाभर में 500 करोड़ छापे, अब Saiyaara के लिए रजनीकांत की कुली बनेगी खतरा

Box Office: भारत में 300 करोड़ तो दुनियाभर में 500 करोड़ छापे, अब Saiyaara के लिए रजनीकांत की कुली बनेगी खतरा

YRF की लव स्टोरी सैयारा की अलग ही धूम मची हुई है. इस फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म एकदम फ्रेश कास्ट के साथ आई और धीरे-धीरे दर्शकों की फेवरेट बनती चली गई. फिल्म की कमाई के 20 दिन के आंकड़े आ गए हैं और अभी भी थिएटर्स पर फिल्म को लेकर फैंस के बीच इतना उत्साह है कि ये फिल्म किसी भी दिन 2 करोड़ से कम नहीं कमाई है. ये अपने आप में बड़ी बात है. कई फिल्में इन 20 दिनों के दरमियान आईं लेकिन सैयारा की कमाई अपनी रफ्तार पकड़े रही. मगर अब साउथ से बड़ा सैलाब आ रहा है. रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज होने जा रही है जिसमें आमिर खान भी नजर आएंगे. आइये जानते हैं कि इस फिल्म के आने से सैयारा का हाल क्या होगा.

सैयारा ने 20 दिन में कितने कमाए?

सैयारा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने 20वें दिन भी दर्शकों के बीच अपनी ग्रिप पकड़कर रखी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन 2 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 306.60 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं अब विदेशों में भी ये फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है और 200 करोड़ के करीब कमा चुकी है. सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ पार कर चुका है और आने वाले समय में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म 600 करोड़ तक पहुंच सकती है. मगर ये तभी मुमकिन होगा जब विदेश में भी फिल्म रफ्तार पकड़े रहेगी.

सैयारा का कुली से है सामना?

अबी तक तो सैयारा ने अपने आगे किसी भी फिल्म को टिकने नहीं दिया. लेकिन अब साउथ से बड़ा तूफान आ रहा है. रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वे लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं इसमें नागार्जुन और आमिर खान का कैमियो होगा. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया है कि इस फिल्म में जैकी चैन भी नजर आएंगे. इस फिल्म की कमाई का असर सैयारा पर पड़ सकता है. फिल्म का बजट तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक 350-400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. कई लोग तो अभी से ही ये दावा कर रहे हैं कि ये फिल्म साल 2025 की पहली 1000 करोड़ी मूवी बन सकती है.