सिर्फ चंद रुपयों से 23 साल के लड़के ने शुरू किया था ये कारोबार, ऐसे खड़ी कर दी 36 करोड़ की कंपनी!

सिर्फ चंद रुपयों से 23 साल के लड़के ने शुरू किया था ये कारोबार, ऐसे खड़ी कर दी 36 करोड़ की कंपनी!

एक साधारण घर के बेसमेंट से शुरू हुआ एक अनोखा स्टार्टअप आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अमेरिका के 23 साल के एक युवक ने सिर्फ ₹35,000 (करीब $400) की पूंजी से जो बिज़नेस शुरू किया था, उसे कुछ ही सालों में 36 करोड़ रुपये ($4.2 मिलियन) में बेच दिया. उसकी पूरी कहानी Reddit पर साझा की गई है, जिस पर हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं और प्रेरणा ले रहे हैं.

युवक ने बताया कि उसने अपने घर के बेसमेंट से ‘DankStop’ नाम की कंपनी की शुरुआत की थी. यह एक ई-कॉमर्स स्टोर था, जो कैनाबिस एक्सेसरीज़ बेचता था. शुरुआती निवेश में ₹35,000 की राशि शामिल थी, जिससे उन्होंने BigCommerce पर वेबसाइट बनाई और कुछ शुरुआती प्रोडक्ट के सैंपल खरीदे. बाद में, उन्होंने Shopify पर अपना स्टोर शिफ्ट कर लिया.

लागत घटाई, मुनाफा बढ़ाया और करोड़ों में बेच दिया

इस युवा उद्यमी ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने अपने सभी वेंडर्स को ड्रॉपशिपिंग मॉडल पर शिफ्ट कर दिया, जिससे स्टोरेज और डिलीवरी जैसे ओवरहेड खर्च खत्म हो गए और कंपनी मुनाफे में आ गई. उसी साल उन्होंने अपनी यह सफल कंपनी करीब ₹36.6 करोड़ (4.2 मिलियन डॉलर) में बेच दी.

उनकी कहानी जब Reddit पर साझा हुई तो देखते ही देखते वायरल हो गई. सैकड़ों यूज़र्स ने कमेंट किए—कोई बोला “Hire me”, तो किसी ने उनकी रणनीति के बारे में विस्तार से जानना चाहा. एक यूज़र ने पूछा कि शुरुआती ₹35,000 आखिर कहां खर्च हुए थे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये पैसे BigCommerce की सदस्यता लेने और कुछ प्रोडक्ट सैंपल खरीदने में लगाए गए थे.

अब चला रहे हैं सॉफ्टवेयर स्टार्टअप

DankStop बेचने के बाद इस युवा उद्यमी की ज़िंदगी ने नई करवट ली. अब वो बेसमेंट में नहीं रहते. उन्होंने छुट्टियों के लिए किराए पर दी जाने वाली कई प्रॉपर्टी में निवेश किया है और एक नई सॉफ्टवेयर कंपनी भी शुरू की है. उनकी निजी ज़िंदगी में भी अब स्थिरता आ गई है. एक अच्छी जीवनसाथी और एक प्यारे से कुत्ते के साथ वो एक सुकूनभरी और खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. उनका नया स्टार्टअप है MyUmbrella AI, जो ई-कॉमर्स कंपनियों को वारंटी मैनेजमेंट में मदद करता है.

वारंटी को लेकर अनोखा सॉल्यूशन

MyUmbrella AI एक SaaS (Software-as-a-Service) कंपनी है, जो बिक्री से लेकर क्लेम और उसके समाधान तक की पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह ऑटोमेट करती है. इसकी सबसे खास बात ये है कि यह मॉडल सेल्फ-इंशोर्ड है — यानी इसमें किसी तरह का कमीशन या अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती.

इस स्टार्टअप के फाउंडर के मुताबिक, वे इस फील्ड में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी प्रक्रिया को बिना किसी मैनुअल दखल के संभालते हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके पहले स्टार्टअप को ग्राहक कब मिलने शुरू हुए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि तब मैं 23 साल का था. मेरा एक Reddit पोस्ट वायरल हो गया था, और वहीं से चीज़ें चल पड़ीं.