एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस

एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस
पुलिस ने गर्लफ्रेंड पर हमला करने वाले का निकाला जुलूस

मध्यप्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विष्वकर्मा मोहल्ले में दो दिन पहले एक कॉलेज छात्रा पर पेचकस से जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया और इश्किया भूत उतार दिया. जिस जगह आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने उसी जगह रविवार दोपहर उसका जुलूस निकाला. यह जुलूस दोपहर करीब 3 बजे गांधी चौक से निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. पुलिस की इस सख्त कार्यवाही का उद्देश्य यह संदेश देना था कि महिलाओं पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोनू कोल और पीड़िता के बीच बीते चार सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले दोनों बरगी घूमने गए थे. जिसके बाद देर रात तक दोनों लौटे. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को फोन कर मोनू द्वारा ज़बरदस्ती ले जाने की जानकारी दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसके बाद बातचीत बंद हो गई थी. बताया जा रहा है कि मोनू ब्रेकअप से नाराज़ था.

बदला लेने के लिए किया अटैक

आरोपी मोनू छात्रा से बदला लेने के इरादे से लगातार उसका पीछा कर रहा था. दो दिन पहले जब छात्रा कॉलेज से लौट रही थी, तभी रावण पार्क के पास मोनू ने उसका रास्ता रोका और दोनों के बीच कहासुनी हुई. गुस्से में आकर मोनू ने अपने पास रखे पेचकस से छात्रा पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.

24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता के बयान और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर आरोपी मोनू कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी का सार्वजनिक जुलूस निकाला ताकि समाज में कानून का डर बना रहे और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही, समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सजग और सक्रिय है.