15 अगस्त से होगा लागू FASTag, केवल ये यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

15 अगस्त से होगा लागू FASTag, केवल ये यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में रोजाना सफर करने वालों के लिए एक नया FASTag वार्षिक पास लॉन्च किया है, जो 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा. ध्यान रहे कि यह वार्षिक पास लेना जरूरी नहीं है. मौजूदा FASTag व्यवस्था पहले की तरह चलती रहेगी. जो लोग वार्षिक पास नहीं लेना चाहते, वे पहले की तरह अपने FASTag से सामान्य टोल भुगतान करते रह सकते हैं. हालांकि, इसे लेने से पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान रखनी होंगी, जैसे कौन इसके लिए पात्र है और क्या शर्तें हैं. आइए जानते हैं.

कौन FASTag वार्षिक पास नहीं ले सकता?

इस पास के लिए आप नया आवेदन कर सकते हैं या मौजूदा FASTag का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं जैसे गाड़ी VAHAN डेटाबेस में वैध होनी चाहिए, FASTag गाड़ी के विंडशील्ड पर चिपका होना चाहिए, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ब्लैकलिस्ट में नहीं होना चाहिए आदि.

अगर किसी FASTag में सिर्फ चेचिस नंबर रजिस्टर्ड है, तो उस पर वार्षिक पास जारी नहीं होगा. इसके लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करना जरूरी है.

कौन-सी गाड़ियां FASTag वार्षिक पास ले सकती हैं?

यह पास सिर्फ प्राइवेट नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे कार, जीप और वैन के लिए ही मान्य होगा. इसे एक्टिव करने से पहले FASTag को VAHAN डेटाबेस से वेरिफाई किया जाएगा. अगर कोई कमर्शियल गाड़ी इसका इस्तेमाल करती है, तो मंत्रालय के मुताबिक वह पास बिना किसी सूचना के तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.

कहां यूज कर सकते हैं FASTag वार्षिक पास?

यह पास सिर्फ नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा. अगर आप इसे किसी राज्य सरकार या लोकल बॉडी द्वारा संचालित स्टेट हाईवे (SH) या एक्सप्रेसवे टोल पर इस्तेमाल करेंगे, तो अलग से यूजर फीस लग सकती है.

क्या कोई और भी मेरा FASTag पास यूज कर सकता है?

नहीं. यह पास ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और सिर्फ उसी गाड़ी पर मान्य रहेगा, जिस पर FASTag चिपका और रजिस्टर्ड है. अगर इसे किसी दूसरी गाड़ी पर इस्तेमाल किया गया तो पास तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.

FASTag वार्षिक पास कितने समय तक मान्य रहेगा?

पेमेंट कन्फर्म होते ही (3,000 रुपए साल 202526 के लिए) यह पास आमतौर पर दो घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा. यह पास एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो) तक प्राइवेट कार, जीप और वैन को चिन्हित नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर फ्री यात्रा की सुविधा देगा. एक बार लिमिट पूरी होते ही यह पास अपने आप सामान्य FASTag में बदल जाएगा.