सलामान खान की वो फिल्म, जिसे बनने में लगे 20 साल, रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस हो गई चारों खाने चित

सलामान खान की वो फिल्म, जिसे बनने में लगे 20 साल, रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस हो गई चारों खाने चित
सलमान खान की फ्लॉप फिल्म

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. सुपरस्टार बैटल ऑफ गलवान में फौजी बने हुए नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. भाईजान की पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. अब अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान जमकर मेहनत कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको सुपरस्टार की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे बनने में 20 साल लगे और वो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई.

सलमान खान की फिल्मों के लिए कहा जाता है कि वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती हैं. 15 साल पहले सलमान की एक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया था. लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे जरा भी पसंद नहीं किया. हीरोइन पर भी पहली फिल्म फ्लॉप देने का ठप्पा लग गया.

15 साल पहले रिलीज हुई सलमान की फिल्म

हम बात कर रहे हैं सलमान खान की साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म वीर की. इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार ने कटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली जरीन खान को लॉन्च किया था. इस फिल्म में और भी कई सितारे थे और सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदे भी थी. जरीन को इस फिल्म में देखकर लोगों ने उन्हें कटरीना का बॉडी डबल समझ लिया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

63 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप

जरीन ने बॉलीववुड के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. आईएमडीबी के मुताबिक सलमान ने फिल्म बनने से 20 साल पहले वीर की स्क्रिप्ट लिखी थी. लेकिन जब ये फिल्म बनी तो ये अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 63 करोड़ का खर्चा किया था. लेकिन फिल्म ने महज 46 करोड़ का कारोबार किया था.

डबल रोल में नजर आए थे सलमान खान

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोहेल खान, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में नजर आए थे. इतना ही नहीं फिल्म में सलमान का डबल रोल था. अंत में जब उनके किरदार की मौत हो जाती है, तो वह अपने बेटे के किरदार में फिर नजर आते हैं. फिल्म में अपना ही बेटा बनना सलमान के फैन्स को बिल्कुल रास नहीं आया था.