Hema Malini: ‘किसी शायर की पसंद ड्रीम गर्ल…’ ये गाना हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था और उन पर काफी सटीक भी बैठता है. आम फैंस के साथ ही वो कई एक्टर्स के लिए भी ड्रीम गर्ल रही हैं. कई फैंस उनके प्रति गजब का दीवानापन रखते थे. ऐसे ही एक फैन थे भीम सिंह. भीम सिंह कभी मुंबई में कार बेचने का काम करते थे. कभी हेमा अपनी मां के साथ उनके पास कार खरीदने पहुंची थीं, तब एक्ट्रेस के पास कम पैसे होने के बावजूद भीम सिंह ने उन्हें कार दे दी थी.
हेमा मालिनी ने अपने कदम हिंदी सिनेमा में साल 1968 में रखे थे. उनकी पहली फिल्म थी ‘सपनों का सौदागर’. 57 साल पहले आई इस फिल्म में हेमा ने दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर के साथ काम किया था. हेमा की पहली फिल्म के बाद उनकी मां उन्हें एक कार गिफ्ट करना चाहती थीं. तब एक्ट्रेस अपनी मां के साथ भीम सिंह के गैराज गई थीं.
हेमा को कम पैसों के बावजूद दे दी कार
जब हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे तब भीम सिंह मांटूंगा इलाके में कार बेचने का काम करते थे. बेटी के लिए नई कार खरीदने के लिए हेमा की मां उनके गैराज पर गई थीं. यहां हेमा ने एक विदेशी कार पसंद की थी. हालांकि उनके पास इसे खरीदने के लिए पांच हजार रुपये कम पड़ रहे थे. जब ये बात भीम सिंह को पता चली तो एक्ट्रेस को उन्होंने पांच हजार रुपये कम में ही कार दे दी थी. क्योंकि वो तब हेमा के फैन भी थे. हेमा ने बचे हुए पैसे बाद में चुकाने का वादा किया था.
बतौर पॉलिटिशियन भी रहीं सफल
हेमा ने बॉलीवुड में बड़ा और खास नाम कमाया है. हालांकि लंबे समय से वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन, बतौर पॉलिटिशियन काफी एक्टिव हैं. हेमा उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. 2003 से 2009 के बीच हेमा राज्यसभा सांसद रहीं. जबकि पिछली तीन बार से वो लोकसभा सांसद के रूप में काम कर रही हैं. 2024 में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 2,93,407 मतों से शिकस्त दी थी.