खेल के जरिए जनजातीय पहचान को मिलेगी नई उड़ान
बस्तर ओलंपिक (CG News) लंबे समय से छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में लोकप्रिय खेल प्रतियोगिता रही है। अब “खेलो इंडिया” के तहत इसका आयोजन पूरे देश के सामने आदिवासी खेल प्रतिभाओं की पहचान बनाएगा। इससे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी और अधिक सशक्त होगी।
रायपुर और बिलासपुर में खुलेंगे नए मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज
सीएम साय (CG News) ने बैठक में रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इससे राज्य में स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में करियर के नए अवसर मिलेंगे।
खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में खोलने की भी मांग की। साथ ही, नए स्टेडियम और ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा गया, जिस पर केंद्रीय मंत्री मांडविया ने जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।
उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रहा मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक (CG News) में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव राहुल भगत भी मौजूद रहे। यह बैठक छत्तीसगढ़ के लिए खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।